लखनऊ। लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल में पत्नी समेत 4 बेटियों की बेरहमी से हत्या करके बड़े हत्याकांड को अंजाम देने वाले फरार चल रहे मो० बदर को पुलिस ने कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त बदर ने पुलिस पर दबाव डालने के लिए यह दावा किया कि उसने गाजर के हलवे में चूहे मारने की दवा मिलाकर खा ली है।
इसके बाद उसे तत्काल बलराम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ दो दिन तक चिकित्सकीय निगरानी में रखने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। फिर 27 जनवरी 2025 को उसे फिर से गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।बदर की गिरफ्तारी के लिए ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था और उसकी तस्वीरें मीडिया तथा सार्वजनिक स्थानों पर प्रसारित की गई थीं, ताकि उसे पकड़ा जा सके। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी सामने आई।
बदर ने बताया कि उसने अपने बेटे के साथ मिलकर अजमेर में हत्या की योजना बनाई थी। पड़ोसियों से झगड़ा होने के बाद दोनों ने तय किया कि पूरे परिवार को मार दिया जाए ताकि पड़ोसियों को फंसाया जा सके। इसके बाद, उन्होंने शराब खरीदी और हत्या की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद बदर का बेटा उसे आत्महत्या करने की सलाह देता है, लेकिन बदर इसे अंजाम देने में नाकाम रहा।
घटना के बाद बदर ने फरारी की योजना बनाई और राजस्थान, दिल्ली, आगरा, नेपाल आदि स्थानों पर यात्रा की, लेकिन वह कहीं स्थायी रूप से नहीं रुका। दिल्ली में उसने परिवार से मिलने की कोशिश की, लेकिन डर के कारण वह उनके घर तक नहीं गया। करीब एक सप्ताह तक नेपाल में घूमने के बाद बदर ने लखनऊ आने का फैसला किया। बदर ने कहा कि इनाम घोषित होने के कारण लोग उसे शक की नजर से देख रहे थे और उसके पैसे भी खत्म हो गए थे, जिससे परेशान होकर उसने लखनऊ आने का सोचा।
