
लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में क्राइम टीम और सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) की संयुक्त कार्रवाई में चैन स्नैचिंग की दो बड़ी वारदातों का सफल अनावरण हुआ। पुलिस ने इस मामले में सलमान पुत्र अबरार अहमद (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से नगदी और मोटरसाइकिल बरामद हुई।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 27 अगस्त 2025 को शाम करीब 8 बजे बीकेटी बाजार में एक महिला से सलमान और उसके साथी सिद्धार्थ ने झपट्टा मारकर सोने की चैन छीन ली थी। इस घटना की शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
मुखबिर खास की सूचना पर क्राइम टीम ने मामपुर बाना कट किसान पथ पर घेराबंदी कर अभियुक्त सलमान को दबोच लिया।गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि अप्रैल माह में उसने और उसके साथी सिद्धार्थ ने आद्या लॉन के सामने एक महिला का मंगलसूत्र छीन लिया था, जिसे बाद में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया।
आरोपी ने यह भी बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल उसकी है, जिसे उसने किसी महिला के नाम पर पंजीकृत करवाया था।सलमान के कब्जे से 17,400 रुपये नगद और मोटरसाइकिल संख्या UP32PC3567 बरामद की गई। उसके खिलाफ थाना बीकेटी में मु0अ0सं0 173/2025 और 352/2025 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज हैं।अभियुक्त का आपराधिक इतिहास गंभीर है और उसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी उत्तरी के प्रभारी उ0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिंह और थाना बीकेटी पुलिस टीम के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
टीम में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र मिश्रा, अशोक कुमार यादव, शेषमणि मिश्र, हेड कांस्टेबल आशीष सिंह और कांस्टेबल अम्ब्रीश सिंह, सचिन यादव शामिल थे।पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय चैन स्नैचरों को स्पष्ट संदेश गया है कि अपराध करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है और पुलिस सतर्क है।