
बस्ती। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक बड़े ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मड़वानगर(बड़ेबन) स्थित घर से एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी रामाश्रय प्रजापति और उनकी पत्नी किरन पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटों के साथ मिलकर जमीन की खरीद-फरोख्त, शेयर मार्केट और व्यवसाय में निवेश के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए ठग लिए।
पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने जमीन दिखाकर रजिस्ट्री कराने का वादा किया था। एक पीड़ित ने 20 लाख रुपए में जमीन का सौदा किया और 16.50 लाख रुपए अग्रिम के रूप में दे दिए। लेकिन न तो रजिस्ट्री हुई और न ही पैसे वापस मिले।
आरोपियों ने एक कंपनी बनाकर लोगों को शेयर मार्केट में निवेश कराने का झांसा दिया और 10 प्रतिशत मासिक लाभ का लालच देकर करोड़ों रुपए हड़प लिए। विरोध करने पर पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दी जाती थी।
तीन मुकदमे दर्ज: कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग पीड़ितों की तहरीर पर तीन मुकदमे दर्ज किए हैं।१.- मु.अ.सं. 277/2025 धारा-316(2) BNS : बबलू चौधरी से 20 लाख के सौदे में 16.50 लाख की ठगी। २.- मु.अ.सं. 278/2025 धारा-316(2) BNS : अमरजीत सिंह से कंपनी में निवेश कराने के नाम पर 35.60 लाख की ठगी। तथा मु.अ.सं. 304/2025 धारा-319(2), 318(4) आदि BNS : संजीत चौधरी से 35 लाख की धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल।
पुलिस ने इस मामले में तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। जांच पूरी करने के बाद दंपत्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी, विनोद यादव, गौरव यादव, धनंजय यादव, आशुतोष चौहान, दिलीप, महिला कांस्टेबल दीपिका व फूलमती तथा चार्ज कांस्टेबल सिद्धार्थ शामिल रहे।