बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्रवाई में रविवार रात लगभग 2:05 बजे मुड़घाट पुल के पास से 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की गईं। ये मोटरसाइकिलें थाना कोतवाली, हरैया और कप्तानगंज क्षेत्र में अलग-अलग चोरी की गई थीं।
इस तरह पकड़ में आए आरोपी
पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी में इन पांचों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सभी ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। घटना से पहले गिरोह का एक सदस्य वाहन मालिक की निगरानी करता है, दो सदस्य आसपास रहते हैं, एक वाहन चोरी करता है और एक सहयोगी स्थिति संभालने के लिए मौजूद रहता है ताकि पकड़े जाने पर बहाना बनाया जा सके।
नेपाल में बेचने की थी तैयारी
गिरोह के सदस्यों ने बताया कि चोरी के बाद बाइक अलग-अलग जगहों पर झुरमुट में छिपा दी जाती हैं। गिरफ्तार होने से पहले वे सभी मोटरसाइकिलों को एक स्थान पर इकट्ठा कर रहे थे क्योंकि नेपाल के एक खरीदार से डील पक्की हुई थी। आरोपी सुनील और अजीत बाइक चोरी में माहिर हैं, ओमप्रकाश अपनी पकड़ का इस्तेमाल कर उन्हें तुरंत बेच देता है। जो गाड़ियां आसानी से नहीं बिकतीं, उन्हें मैकेनिक चन्द्र कुमार पार्ट्स में तोड़कर बेच देता है, और बचे हुए लोहे-लकड़ी को विदेशी राम अपनी कबाड़ की दुकान पर बेच देता है।
पुलिस बरामदगी में गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है– 1- गाड़ी नम्बर UP51AL3881(थाना कोतवाली बस्ती पर मु0अ0सं0-273/2025)2- गाड़ी नम्बर UP51AS3575 ( थाना कोतवाली बस्ती पर मु0अ0सं0-271/2025)3- गाड़ी नम्बर UP51AQ9301 इसके संबन्ध मे थाना कोतवाली बस्ती पर मु0अ0सं0-269/2025)4- गाड़ी नम्बर UP51AL2333 (थाना हरैया मु0अ0सं0-162/2025)5- गाड़ी नम्बर UP51AC0550 (थाना हरैया बस्ती पर मु0अ0सं0-213/2025 )6- गाड़ी नम्बर UP51AZ3394 (थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 275/2025 ) कचहरी बस्ती से चोरी।7- गाड़ी नम्बर UP51AZ6345 (थाना कोतवाली मु0अ0स0 275/2025) पानी टंकी के पास से चोरी।8- गाड़ी नम्बर UP51AP3648 (थाना कोतवाली मु0अ0स0 275/2025 )9- गाड़ी नम्बर UP51AM1502 ( थाना कोतवाली मु0अ0सं0-270/2025)10- गाड़ी नम्बर UP51AN 7388 (थाना कप्तानगंज बस्ती पर मु0अ0सं0-78/2025)
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते इस प्रकार है
- सुनील पुत्र जयप्रकाश चौधरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी पेड़ारी, थाना हरैया।
- अजीत पुत्र सियाराम, उम्र 25 वर्ष, निवासी पेड़ारी, थाना हरैया।
- ओमप्रकाश पुत्र रुदल प्रसाद चौधरी, उम्र 24 वर्ष, निवासी सरवाहनपुर, थाना कप्तानगंज।
- चन्द्र कुमार पुत्र महगू, उम्र 35 वर्ष, निवासी लखनपुर, थाना हरैया।
- विदेशी राम निषाद पुत्र सोमई, निवासी नरोत्तमपुर, थाना कप्तानगंज।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार सभी पांचों आरोपियों पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 2022 से लेकर 2025 तक चोरी, लूट, वाहन चोरी, और कबाड़ से संबंधित मामलों में मुकदमे शामिल हैं। अधिकांश मामलों में धारा 2(30), 317(2), 319(2), 318(2), 338, 336(3), 340(2), 111(2) BNS और भादंसं की धाराएं लगाई गई हैं। सुनील पर 9, अजीत पर 8, ओमप्रकाश पर 8, चन्द्र कुमार पर 8 और विदेशी राम निषाद पर 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।
पुलिस टीम को सफलता का श्रेय
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चन्द, प्रभारी स्वाट टीम उ.नि. संतोष कुमार, उ.नि. अजय कुमार सिंह, उ.नि. विश्वमोहन राय, उ.नि. विवेकानन्द तिवारी, उ.नि. सुरेन्द्र प्रसाद, कोतवाली थाना से हे0का0 ज्वाला सिंह, हे0का0 मुन्नालाल चौधरी, थाना हे0का0 शैलेश शर्मा, का0 धनन्जय यादव, का0 धर्मेन्द्र कुशवाहा, कां0 देवीलाल साहनी, का0 असगर अली, का0 विजय कुमार, का0 संदीप सिंह, का0 धीरज कुमार यादव व स्वाट टीम से हे0का0 अवनीश सिंह, हे0का0 रमेश कुमार, का0 जितेन्द्र सिंह, का0 शुभेन्द्र तिवारी समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
