बस्ती। जीआरपी थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह को सराहनीय व ऑपरेशनल कार्य के लिए गोरखपुर में एसपी रेलवे ने सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया है। यही नहीं यहां की टीम में शामिल तीन अन्य कर्मियों को भी सम्मानित किया गया है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर गोरखपुर के जीआरपी पुलिस लाइन में एसपी रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाले जवानों को सम्मानित किया। जिसके तहत बस्ती के जीआारपी प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल शिवशंकर गुप्ता, राम सरन यादव और अशोक कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

