
मनोरंजन की दुनिया: होली का त्योहार आते ही रंगों की बौछार के साथ संगीत की मिठास भी घुल जाती है, इस बार होली के खास मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा अंचल शर्मा एक बेहद शानदार गाने में नजर आ रही हैं, इस होली स्पेशल गाने को प्रोड्यूस किया है अभिषेक श्रीवास्तव ने, और यह गाना ‘चटनी म्यूजिक’ के यूट्यूब चैनल सहित सभी प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।



गाने में अंचल शर्मा ने अपनी अदाओं और जबरदस्त डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया है, उनकी खूबसूरती और बेहतरीन अभिव्यक्ति गाने को और भी खास बना रही है। होली के रंगों से सराबोर इस गाने में उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशन ने चार चाँद लगा दिए हैं, भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए यह गाना किसी ट्रीट से कम नहीं है।
अगर आप भी होली के जश्न को और खास बनाना चाहते हैं, तो इस गाने को ज़रूर देखें और इसके रंगीन अंदाज़ में खो जाएं। अंचल शर्मा की खूबसूरत अदाओं और अभिषेक श्रीवास्तव के बेहतरीन प्रोडक्शन के साथ यह गाना निश्चित ही आपके होली सेलिब्रेशन में एक नया रंग भर देगा।
इस अवसर पर अंचल शर्मा का शानदार फॊटॊशूट 360 डिग्री रॆस्टॊ मॆं बॉलीवुड कॆ फॊटॊग्राफर कॊरील राजॆश कुमार नॆ किया है।