?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
•गरीबों, अपसंख्यकों, दलितों पर बढा अत्याचार- आर.के. आरतियन
बस्ती। मंगलवार को भारत मुक्ति मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर प्रदेश में एस.सी.एस.टी., ओबी.सी., अल्पसंख्यकों की हत्या, बलात्कार, अन्याय, अत्याचार मामलो में त्वरित कार्यवाही का आग्रह किया गया।
ज्ञापन देने के बाद आर.के. आरतियन ने कहा कि बस्ती समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में गरीबों, अल्पसंख्यकों, दलितों पर अत्याचार बढा है। पुलिस उत्पीड़न के मामले लगातार बढ रहे हैं किन्तु उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। यदि न्याय न मिला तो भारत मुक्ति मोर्चा संघर्ष करने को बाध्य होगा।
राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में लालगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव में मासूम बच्ची सृष्टि गौतम के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने, घटना का खुलासा करने के लिए गठित जांच कमेटी को बर्खास्त करके उच्च स्तरीय जांच कराने, आरोपी को संरक्षण देने एवं खुलासा न कर पाने के कारण पूर्व गठित जांच कमेटी पर जांच बैठाने और दोषी पाए जाने पर पूर्व जांच कमेटी पर कानूनी कार्रवाई करने, सृष्टि गौतम के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, धरना स्थल से आर. के. आरतियन को जबरदस्ती उठाकर पिटाई करने के मामले में जनपद बस्ती के थाना कोतवाली अंतर्गत सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अजय सिंह को एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर निलम्बित करते हुए गैर जनपद स्थानांतरण किये जाने, कुशीनगर जनपद में डॉ. पवन खरवार पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करने, डॉ. पवन कुमार व उनके साथ न्याय की मांग कर रहे लोगों पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेने, काकोरी, लखनऊ में अनुसूचित जाति के बुजुर्ग को पेशाब चटवाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई किये जाने, आए दिन पुलिस द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी और माइनारिटी के ऊपर फर्जी मुकदमें लगाएं जा रहें है।
ऐसे पुलिस वालों पर उचित कार्रवाई किये जाने, क्रिश्चियन के पूजा स्थल पर आए दिन हो रहे हमले एवं उन पर हो रहे मुकदमें को रोकने, वाराणसी में नमाज पढ़कर वापस लौट रहे 2 मुस्लिम नौजवानों को बजरंग दल के गुण्ड़ों द्वारा चाकू द्वारा जानलेवा हमला करने वालों पर उचित कार्रवाई किये जाने आदि की मांग शामिल है।
प्रदेश व्यापी आवाह्न पर ज्ञापन सौंपने वालों में चंद्रिका प्रसाद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बीएमपी ,हृदय गौतम मण्डल अध्यक्ष बीएमपी, ठाकुर प्रेम नन्दवंशी मंडल महासचिव राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, राम सुमेर यादव मंडल उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अजय कुमार, सुनील आदि शामिल रहे।
