
•मनमाना बिल पास करने के लिए करते हैं विपक्षी सांसदों को निलंबित
•यमुना में प्रदूषण के लिए भाजपा व आप पार्टी की सरकार जिम्मेदार
बस्ती। राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हर छठवें, 12 वें साल पर सैकड़ों वर्षों से होता चला आ रहा है। सरकार चाहे जिसकी रही हो वहां सभी ने समुचित व्यवस्थाएं की थी। लेकिन महाकुंभ के नाम कभी राजनीति नहीं की। महाकुंभ का आयोजन धर्म और आस्था से जुड़ा हुआ है न कि राजनीति से। इसलिए बेहतर होता कि इसे राजनीति से अलग रखा जाता। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में जन्म लेने के बाद मैंने कई कुंभ देखे लेकिन भाजपा की तरह महाकुंभ पर राजनीति नहीं देखा था।
विगत दिवस कप्तानगंज के ऐंठीडीह गांव में एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में विकास की गति रुक गई है । महंगाई व बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है सरकार इस पर कोई लगाम लगाने वाली नहीं है । कांग्रेस की हुकूमत में बस्ती जिले में स्थापित चीनी मिलों को केंद्र व राज्य सरकार ने बंद करा दिया।
संसद के हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि जेपीसी की बैठक में विपक्ष के 10 सांसदों को इस बात के लिए निलंबित कर दिया गया ताकि भाजपा मनमाने ढंग से अपने बिल पास कर सके। पहले भी 154 सांसदों को निलंबित करके यह सरकार बिल पास करा चुकी है।
कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी तो यहां गठबंधन के साथी के साथ है।दिल्ली में यमुना नदी के प्रदूषण के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकार संयुक्त रूप से जिम्मेदार है।
इस मौके पार्टी जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय ज्ञानू, प्रशांत पांडेय, डा. आलोक रंजन, अनूप पाठक, दीपक मिश्र, रुपेश पांडेय,अनिल तिवारी, दुर्गा प्रसाद तिवारी आदि तमाम पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।