लखनऊ। लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो शातिर चोर जनता की सूझबूझ और पुलिस की तत्काल कार्रवाई से दबोच लिए गए। पुलिस ने मौके से चोरी हुई बिजली चालित स्कूटी भी बरामद कर ली है। दोनों अभियुक्त आपराधिक इतिहास वाले पाए गए हैं।
घटना 29 नवंबर की है, जब वादी सूर्य प्रताप ने सूचना दी कि उनके घर के बाहर खड़ी बिजली चालित स्कूटी अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं। चोरी का दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और भाग रहे दोनों चोरों को घेरकर पकड़ लिया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और भीड़ द्वारा पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवम यादव (निवासी उन्नाव) और सलाउद्दीन उर्फ कक्कू (निवासी रमजान नगर, लखनऊ) के रूप में हुई। दोनों के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी बरामद कर ली गई, जिसकी पहचान वादी ने मौके पर की। प्रकरण के आधार पर पीजीआई थाना में अभियोग संख्या 610/2025 धारा 302(2) व 317(2) भारतीय दंड संहिता (नवीन) के अंतर्गत दर्ज किया गया।
जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी पेशेवर चोर हैं और इनके खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। सलाउद्दीन के खिलाफ वर्ष 2019 से अब तक हत्या, मारपीट, दंगा-फसाद, जुआ और अन्य धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत हैं। वहीं शिवम यादव पर चोरी, धोखाधड़ी, मादक पदार्थ, मारपीट और अन्य धाराओं के कुल 10 मामले लखनऊ तथा मोहनलालगंज में दर्ज मिले हैं।
पीजीआई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद स्कूटी का ढांचा संख्या H1PHWRZ24RA012870 अंकित है। पुलिस अब इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि वे अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल रहे हैं या नहीं।
