रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा H5N1 वायरस) की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। जिले के बिलासपुर तहसील क्षेत्र के सीहोरा गांव स्थित एक बड़े पोल्ट्री फार्म में 15,000 से अधिक मुर्गियों की अचानक मौत के बाद 8 अगस्त को पशुपालन विभाग की टीम ने आवश्यक सैंपल एकत्रित कर हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैबोरेट्री, भोपाल भेजे थे।

10 अगस्त को प्राप्त रिपोर्ट में एच5एन1 बर्ड फ्लू की पुष्टि होते ही प्रशासन ने आपात कदम उठाए। देर रात अधिकारी गांव पहुंचे, पोल्ट्री फार्म को सील किया और मरी हुई मुर्गियों को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर दफन करवाया। साथ ही, फार्म में बची हुई हजारों मुर्गियों को मारकर सुरक्षित तरीके से नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जो सोमवार तक जारी रही।
बताया गया कि पोल्ट्री फार्म में करीब 35,000 मुर्गियां मौजूद थीं। सुरक्षा की दृष्टि से फार्म के आसपास एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है। प्रशासन ने चिकन, अंडे और पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री व परिवहन पर 21 दिनों के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
बिलासपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में पोल्ट्री फार्म होने के कारण सीमावर्ती इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग की संयुक्त बैठक में सतर्कता और नियंत्रण की योजना बनाई गई। साथ ही प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर ग्रामीणों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बीते सप्ताह से लगातार मुर्गियों की मौत हो रही थी और शव खुले में फेंकने से बदबू फैल रही थी। प्रारंभिक लापरवाही के बाद जब ग्रामीणों ने तथ्यों के साथ शिकायत की, तब अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू हुई।
