•संकट के समय में किसानों का सहयोग करे प्रशासन- दिलीप पाण्डेय
बस्ती। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि किसानों को नुकसान का मुआवजा दिलाया जाय।
डीएम को ज्ञापन देने के बाद दिलीप पाण्डेय ने कहा कि जनपद में कई दिनों से हुई वर्षा के कारण अधिकांश किसानों की धान की फसलें पूर्णतः नष्ट हो चुकी हैं। खेतों में जलभराव के कारण फसल की पुनः रोपाई या सुधार की कोई संभावना नहीं रह गई है। यह परिस्थिति किसानों के जीवन यापन पर गहरा संकट उत्पन्न कर रही है।
जनपद के किसानों की मेहनत और पूंजी दोनों पूरी तरह डूब गई हैं। ऐसी स्थिति में शासन की मंशा “किसान की आय दोगुनी करने” की भावना तभी सार्थक सिद्ध होगी, जब प्रशासन संवेदनशीलता एवं तत्परता दिखाते हुए वास्तविक नुकसान का सर्वेक्षण कर किसानों को शीघ्र मुआवजा प्रदान करे।
डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि संबंधित राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया जाए कि वे फसलों के नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर सटीक रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए।
किसानों की कठिनाइयाँ अब असहनीय स्थिति में हैं, इसलिए इस विषय में कठोर, त्वरित एवं पारदर्शी कार्यवाही अति आवश्यक है।
जिला महामंत्री विमल पाण्डेय, दिग्विजय सिंह राना, जिला उपाध्यक्ष वरुण पाण्डेय, राजन गुप्ता, अजीत शुक्ला आदि ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे।
