
– आदर्श होटल खलीलाबाद में किया बड़ा खुलासा, बोले: मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करूंगा
रिपोर्ट: के.के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। बस्ती डाक बंगला कांड से जुड़ी सनसनीखेज घटनाओं को लेकर भाजपा नेता एवं एमएलसी प्रतिनिधि सूरज सिंह सोमवंशी ने शुक्रवार को खलीलाबाद के आदर्श होटल में प्रेसवार्ता कर मेहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाए। सोमवंशी ने दावा किया कि नगर पंचायत धर्मसिंहवा के टेंडर से जुड़ी राजनीतिक रंजिश के कारण उनके ऊपर जानलेवा हमला करवाया गया, जिसकी पूरी साजिश विधायक के संरक्षण में रची गई।
उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेने से रोकने के लिए विधायक समर्थक रमेश पांडेय ने उन्हें कई बार फोन पर धमकाया। इसके बावजूद उन्होंने टेंडर में भाग लिया, जिससे नाराज़ होकर उन्हें बस्ती के डाक बंगला में बुलाकर मारपीट की गई, मोबाइल छीन ली गई और अपमानित किया गया।
विधायक पर गंभीर आपराधिक आरोप:
प्रेसवार्ता के दौरान सूरज सिंह सोमवंशी ने दावा किया कि विधायक अनिल त्रिपाठी के खिलाफ गोरखपुर कैंट थाने में तीन दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से कई अभी न्यायालय में विचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि ये आपराधिक मामले राजनीतिक नहीं बल्कि संगीन श्रेणी के हैं।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग:
भाजपा नेता ने पुलिस अधीक्षक तथा बस्ती मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा की चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से व्यक्तिगत रूप से मिलकर न्याय की मांग करने की बात कही।
प्रेस वार्ता में रहे कई नेता मौजूद:
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कई नेता उपस्थित रहे और सूरज सिंह सोमवंशी को समर्थन दिया।