
बस्ती। भाजयुमो नेता व विद्यार्थी परिषद सदस्य प्रेरित पाल उर्फ गोरख सूर्यवंशी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लखनऊ के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए अपना राजनीतिक गुरु व आदर्श बताया।
भारतीय कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह मंगलवार को लखनऊ की यात्रा पर रहे जहां बीबीडी व मल्हौर आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका जगह जगह स्वागत किया। मंगलवार को पूर्व सांसद लखनऊ की यात्रा पर रहे।
बस्ती जिले के भरवलिया गाँव निवासी व भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता प्रेरित पाल उर्फ गोरख अपने करीब 50 समर्थकों के साथ बीबीडी यूनिवर्सिटी गेट के पास पहुंच गए जहां उन्होंने पूर्व सांसद का फूल मालाओं से स्वागत किया।
पूर्व सांसद ने समर्थकों से बातचीत के दौरान कहा कि युवा ही देख की आधारशिला हैं और उन्हें बढ़ चढ़कर राजनीति में हिस्सा लेनी चाहिए जिससे विश्व पटल पर देश का कीर्तिमान स्थापित हो सके।
इस अवसर पर नितेश पाल, ऋषभ सिंह, हर्षवर्धन सिंह, शक्ति सिंह, एस पी पाल, शिवम व देवेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।