
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा दो दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श इंटर कॉलेज कुसुरु- खुर्द में किया गया। जिसका उद्घाटन प्रबंधक श्री आनंद कुमार पांडेय जी द्वारा किया गया।





दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद गोला फेक वॉलीबॉल कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्ग में किया गया। पहले दिन 100 मीटर दौड़ में सीनियर वर्ग में रीमा यादव और बालकों में सुभुजीत ने बाजी मारी।
सीनियर वर्ग में लंबी कूद में आशीष ने बाजी मारी।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शौर्य स्तर टीम पचपेड़वा ने जीत हासिल की। कुश्ती में 50 किलो भार वर्ग में शैलेन्द्र,55 kg भार वर्ग में आदित्य तथा 60 किलो भार वर्ग में सूरज यादव ने बाजी मारते जीत पर जमाया कब्जा।