
हरिद्वार से शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। प्रत्येक वर्ष दशहरे की मध्य रात्रि से 20 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग गंगा की सफाई के लिए गंगा के जल बंद कर देता है। गंगा सूखने पर गंगा में सोने, चांदी के आभूषण देखने को अक्सर मिलते हैं। किंतु इस बार गंगा के अंदर रेलवे लाइन देखने को मिली है। यह रेलवे लाईन वीआईपी घाट से लेकर भीमगोड़ा बैराज तक बिछी हुई हैं। कहा जाता है कि ब्रिटिश शासन में गंगा पर नियंत्रण रखने के लिए डैम को बनाया गया था। डैम को बनाने के लिए जो भी समान की आवश्यकता होती थी, वह सामान छोटी रेलगाड़ियों द्वारा इन्हीं रेल पटरियों से लाया जाता था। ब्रिटिश गवर्नमेंट का आफिस भीमगोड़ा बैराज पर था।