
????????????
बस्ती। शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अनूप कुमार तिवारी ने कार्यालय सभागार में नवचयनित अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी नवचयनित एआरपी को बधाई देते हुए कहा कि विभागीय निर्देशों के अनुरूप पूर्ण निष्ठा से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों व छात्रों से आत्मीय संबंध बनाकर विद्यालयों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण (सपोर्टिव सुपरविजन) ही उनका मुख्य दायित्व है।

बीएसए ने कहा कि निपुण भारत मिशन सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसके प्रभावी क्रियान्वयन की जिम्मेदारी एआरपी के कंधों पर है। इस योजना का उद्देश्य बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही ऐसी गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना है जिससे वे भविष्य में आत्मनिर्भर, विवेकशील और जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
इस अवसर पर एसआरजी आशीष श्रीवास्तव और अंगद पाण्डेय ने एआरपी की जिम्मेदारियों को विस्तार से समझाते हुए कहा कि यदि सभी एआरपी अपने दायित्वों को गंभीरता से निभाएं, तो बेसिक शिक्षा में अपेक्षित परिवर्तन निश्चित रूप से संभव है। उन्होंने मोबाइल एप के माध्यम से विद्यालय संबंधी सूचनाएं भरने की प्रक्रिया और उसमें बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी दी।
बैठक में एआरपी गरिमा त्रिपाठी, शालू सिंह, रुक्मिणी, सन्तोष शुक्ल, प्रदीप गुप्ता, रवीश कुमार मिश्र, उमाशंकर पाण्डेय, राजकुमार, अनिल यादव, स्कन्द मिश्र, आशीष दूबे, काशीराम, शिवप्रसाद, मनोज उपाध्याय, अनुराग श्रीवास्तव, महावीर यादव, शैलेश मिश्र, करुणेश पाण्डेय, अखिलेश कुमार, बालमुकुंद, मनीष श्रीवास्तव, अभिनव मिश्र, शिव बहादुर, संतोष त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे।