लखनऊ। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) यूपी ई-सर्कल ने अपने ग्राहकों के बीच अभूतपूर्व प्रतिक्रिया दर्ज की है। 1 अगस्त 2025 से शुरू किए गए ‘फ्रीडम प्लान’ में मात्र 1 रुपये का प्रीपेड ऑफर दिया गया, जिसने 31 अगस्त 2025 तक ग्राहकों को आकर्षित किया। इस योजना के चलते बीते 15 दिनों में BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर्स पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई और सिम कार्ड की बिक्री रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई।
छोटे ऑपरेशनल एरिया जैसे आजमगढ़ में 5,205 सिम बेचे गए, जबकि बड़े व्यापारिक क्षेत्रों जैसे लखनऊ और इलाहाबाद में बिक्री 5,000 सिम से ऊपर पहुंची। इस प्रतिक्रिया को देखते हुए BSNL ने नया टैरिफ प्लान ₹599 लॉन्च किया है, जिसमें प्रतिदिन 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा, असीमित वॉइस कॉल और 84 दिनों की वैधता शामिल है। यह योजना भारी डेटा उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है।
लखनऊ समेत अन्य जिलों में सभी BSNL ग्राहक सेवा केंद्र शनिवार और रविवार को भी ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए खुलेंगे। इस योजना के माध्यम से BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए और भी अधिक मूल्य-संपन्न विकल्प प्रदान किया है और क्षेत्र में सबसे ग्राहक-मित्रवत टेलीकॉम प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है।
अधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए जॉयंत घोष, AGM सेल्स और मार्केटिंग, BSNL यूपी ई-सर्कल ने बताया कि फ्रीडम प्लान और नया ₹599 टैरिफ ग्राहकों की बढ़ती डेटा और संचार जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
