बस्ती। बहुजन समाज पार्टी की जनपद स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बूथ स्तर की तैयारियों, एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2027 की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की जानकारी देते हुए बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम ने बताया कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं से बूथ और सेक्टर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया है।
कार्यकर्ता समीक्षा बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं मुख्य मंडल प्रभारी (गोरखपुर–बस्ती–आजमगढ़ मंडल) घनश्याम चन्द्र खरवार ने कहा कि बूथ और सेक्टरों को सशक्त बनाकर ही बसपा 2027 के विधानसभा चुनाव में मजबूत सरकार बनाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से चुनावी तैयारियों में जुटने तथा मतदाता सूची की गहन समीक्षा कर सभी खामियों को दूर कराने की अपील की।
विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य मंडल प्रभारी बस्ती मंडल धर्मदेव प्रियदर्शी ने कहा कि राजनीतिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बूथ और सेक्टर स्तर पर संगठन को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता ही सफलता की कुंजी है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कल्पनाथ बाबू ने कहा कि जनपद की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बूथ और सेक्टरों का गठन कर उन्हें प्रभावी बनाने की दिशा में तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है। समर्पित जमीनी कार्यकर्ताओं के बल पर ही बसपा प्रदेश में सरकार बनाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से के.के. गौतम, संजय धूसिया, सुरेश चौहान, सीताराम शास्त्री, राजेन्द्र कुमार गौतम, आशुतोष सिंह, दीपक कुमार, अलीम अहमद, भवानीभीख, विष्णु आनन्द, महेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार गौतम, रामकरन गौतम, अतर सिंह गौतम, अनुराग गौतम, प्रिन्स कुमार निगम, राना अम्बेडकर, राम सरोज, राजेश राव, देशराज गौतम, राजू राव, प्रदीप कुमार गौतम, भूपेन्द्र कुमार, के.पी. राठौर, सुभाष गौतम, के.सी. मौर्य, यशवंत निगम, अशफाक अहमद, शैलेंद्र कुमार, अनूप कुमार, रामकेश राना, जमील अहमद, आदित्य राना, आर.डी. प्रेमी, जे.पी. गौतम, दिलीप एडवोकेट, जब्बार अली, डॉ. निसार, राहुल गौतम, डॉ. राम जियावन, रामदास, पवन कुमार, सत्य प्रकाश, उमाशंकर राव, बब्लू पाल, दीपलाल भारती सहित बड़ी संख्या में बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
