लखनऊ। विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते दिन बड़ी कार्रवाई की। चिनहट क्षेत्र में 30 बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा नीलमथा और पारा क्षेत्रों में दो व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया गया।
चिनहट में अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रधानमंत्री आवास योजना के पीछे अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। यह कार्य बिना प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए किया गया था। न्यायालय के आदेश पर प्रवर्तन टीम ने सड़कों, नालियों और बाउंड्रीवॉल को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
पारा के सलेमपुर पतौरा में मोहान रोड पर 500 वर्गमीटर के भूखंड पर व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था। बिना मानचित्र स्वीकृत कराए हो रहे इस निर्माण को भी न्यायालय के आदेश पर प्रवर्तन टीम ने सील कर दिया।
नीलमथा में हरिहरपुर रोड पर डिप्टीगंज बियर शॉप के सामने 1200 वर्गफीट भूमि पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। इस निर्माण को भी न्यायालय के आदेश के अनुसार सील कर दिया गया।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर की गई इन कार्रवाइयों में प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने स्थानीय पुलिस बल का सहयोग लिया। प्राधिकरण ने आम जनता से अपील की है कि निर्माण से पहले प्राधिकरण से आवश्यक स्वीकृतियां प्राप्त करें। अवैध निर्माण के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
