सुल्तानपुर। अयोध्या से प्रयागराज जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस कूरेभार थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के पास भीषण हादसे का शिकार हो गई। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में जलगांव (महाराष्ट्र) से आई 45 वर्षीय एक महिला तीर्थयात्री की मृत्यु हो गई, जबकि लगभग 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सुलतानपुर चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार सदर देवानंद तिवारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।
कूरेभार थाना अध्यक्ष ने एक महिला यात्री की मौत की पुष्टि की है। पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर मौजूद रहकर बचाव कार्य और यातायात व्यवस्था संभाल रही हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
