गोरखपुर। सहजनवां के ग्राम पंचायत सीहापार में मनरेगा कार्यों में अनियमितता के आरोप में पुलिस ने ग्राम प्रधान मांडवी शुक्ला, उनके पति राहुल शुक्ला, अज्ञात रोजगार सेवक, महिला मेट और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) सत्यकाम तोमर की तहरीर पर की गई, जो घटना के लगभग दो माह बाद हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीडीओ सत्यकाम तोमर ने बताया कि सीहापार के डीहुलिया और गुजराहा पोखरा की खोदाई कार्य में अनियमितता पाई गई। आरोप है कि 175 श्रमिकों का फर्जी कार्य दिखाकर भुगतान के लिए दबाव बनाया गया। ग्रामीण छविनाथ यादव ने ग्राम प्रधान पर शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद आईजीआरईएस पर भी शिकायत हुई। बीडीओ ने आरोप लगाया कि 23 जुलाई को डीडीओ के समक्ष जांच के दौरान प्रधान के पति राहुल शुक्ला ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस आधार पर केस दर्ज किया गया।
वहीं, राहुल शुक्ला ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि ग्राम प्रधान ने ही बीडीओ पर कमीशन मांगने की शिकायत की थी, जिसकी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि बीडीओ ने अधिकारियों का ध्यान भटकाने के लिए दो माह बाद यह केस दर्ज कराया।
