
- पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों की नहीं हुईं गिरफ्तारी
- मंदिर पुजारी को मिल रहीं धमकियां, डिप्टी सीएम से कार्यवाही की गुहार
सुल्तानपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के बालमपुर गांव में लाउड स्पीकर से शुरू हुए मंदिर मस्जिद के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को दर्जनों की संख्या में लोग लखनऊ स्थित डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के पास पहुंचे। पूरे मामले से अवगत कराया। सूत्रों की माने तो जिले से मस्जिद ढहाने की रिपोर्ट भेजी गई है।
बताते चले कि, बालमपुर गांव में स्थिति मंदिर व मस्जिद में बजने वाले लाउड स्पीकर को लेकर बीते पखवारे से दोनों समुदायों में विवाद चला आ रहा है। पहले विशेष समुदाय के लोगों ने मंदिर में बजने वाले लाउड स्पीकर की शिकायत की, उसके बाद जवाब में हिन्दू पक्ष ने मस्जिद के निर्माण पर आपत्ति जताई। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जाँच पड़ताल कर मस्जिद का निर्माण अवैध बताते हुए रोक दिया।
बताया जाता है भूमि ग्राम समाज की है, उसके बाद भी निर्माण पर लोग आमादा रहे। सप्ताहभर पहले निर्माण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। गाली गलौज करते हुए पुलिस से अभद्रता की थी। बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स गांव पहुंची तो हमलावर भाग निकले। दरोगा मनोज सिंह की तहरीर पर पांच नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की आज तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
शिकायतकर्ता मंदिर के पुजारी पारसनाथ मिश्रा ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। डिप्टी सीएम को प्रार्थना पत्र देकर मस्जिद के ध्वस्तीकरण, आरोपियों की गिरफ्तारी व स्वंय की जान माल की सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है।