
•डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पकड़ में आया मामला।
बस्ती (छावनी)। जनपद बस्ती में थाना छावनी पर कूटरचित दस्तावेज से नेत्र सहायक की नौकरी हासिल करने के आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फर्जीवाड़ा कर नौकरी हथियाने वाले आरोपी ने 13 नवंबर को विक्रमजोत सीएचसी में नौकरी ज्वाइन किया है। डीजी स्वास्थ्य के यहां से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में मामला पकड़ में आया। आरोपी को मृतक आश्रित सेवा के तहत नौकरी मिली है।
थाना प्रभारी छावनी विजय कुमार दूबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू हो गई है। विक्रमजोत सीएचसी प्रभारी डॉ. आसिफ फारूखी की तहरीर पर छावनी पुलिस ने सतीश चंद्र वर्मा पुत्र स्व. रामतीरथ वर्मा निवासी गांव बिनुहानी थाना इटियाथोक जिला गोण्डा के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हथियाने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
आरोप है कि 13 नवंबर 2024 को सीएचसी विक्रमजोत पर नेत्र सहायक के रूप में नौकरी ज्वाइन किया था। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए विभाग में जमा कराया गया है। डीजी मुख्यालय से विभागीय जांच में शैक्षिक दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। डीजी स्वास्थ्य ने पत्र भेजकर सीएचसी विक्रमजोत एमओआईसी डॉ. आसिफ फारूखी को केस दर्ज कराने का निर्देश मिला है। जिसके आधार पर सीएचसी प्रभारी ने छावनी थाना पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है।