
हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। सिडकुल थाना क्षेत्र में युवती को कंपनी में नौकरी दिलाने के बहाने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने एवं दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। यह भी आरोप है कि अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दी गई हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार युवती ने शिकायत की कि वह एक कंपनी में नौकरी करती है। पहले दूसरे कंपनी में काम करने वाली उसकी परिचित युवती ने अपने जानकार अंकित के जरिए नौकरी लगवाने की बात कही थी। 14 दिसंबर को मोबाइल पर संपर्क होने पर अंकित ने उसे राजा बिस्कुट कंपनी के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर अंकित उसे अपनी बाइक पर बैठाकर कंपनी में ले जाने की बात कहकर ले गया।
आरोप है कि रास्ते में उसने कहा कि मेरे किराए के कमरे पर चलते हैं, वहां उसकी सहेली भी मिल जाएगी। सब एक साथ कंपनी जाएंगे। उस पर विश्वास कर वह उसके साथ उसके किराए के कमरे पर चली गई। लेकिन उसकी सहेली वहां पर नहीं मिली। आरोप है कि अंकित ने उसे चाय पिलाई, जिसे पीकर वह बेहोश हो गई। उसके बाद अंकित ने दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
उसे वापस राजा बिस्कुट चौक पर छोड़ कर चला गया। 16 दिसंबर को फिर से उसे कॉल कर अपने पास आने की बात कही। मना करने पर अश्लील वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दी। उसकी और जीजा की हत्या करवाने की धमकी दी। थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।