
•हादसे के बाद संवेदनहीनता को लेकर मचा था बवाल, परिजनों ने की थी राज्य कर अधिकारी पर कार्रवाई की मांग।
सुलतानपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या–प्रयागराज मार्ग पर बीते शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में सेल टैक्स उड़नदस्ता में तैनात सिपाही हरेंद्र प्रताप यादव की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राज्य कर अधिकारी सोनम राय की तहरीर पर पुलिस ने दुर्घटना करने वाले मैजिक वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीकृत किया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात राज्य कर अधिकारी सुल्तानपुर सोनम राय सचल दल के साथ सरकारी वाहन से खुशहालपुर उतुरी गांव के पास चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान उनकी टीम के साथ ड्यूटी कर रहे सिपाही हरेंद्र प्रताप यादव (46) पुत्र मनोज यादव, निवासी वीरपुर मिश्र, थाना खुखुन्दू, जिला देवरिया, को एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। प्रतापगंज चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और सहयोगी पुलिस कर्मियों की मदद से घायल सिपाही को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद शनिवार को परिजनों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर राज्य कर अधिकारी सोनम राय पर लापरवाही और संवेदनहीनता के आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि हादसे के समय अधिकारी घायल सिपाही को अस्पताल पहुंचाने के बजाय मौके से फरार हो गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और ज्वाइंट कमिश्नर अयोध्या, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजकर अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
इस बीच, दबाव और फजीहत के बाद राज्य कर अधिकारी सोनम राय ने देहात कोतवाली में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मैजिक वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहात कोतवाल अखंड देव मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।