
– के. के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी, लू एवं तापमान में हो रही निरंतर वृद्धि को ध्यान में रखते हुए छात्रहित में कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है।
यह संशोधित समय 23 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा। अब इन विद्यालयों का संचालन प्रातः 7:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक किया जाएगा। सभी संबंधित विद्यालयों को उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।