
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा देवरिया सदर और नूनखार स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर इंजीनियरिंग कार्य किए जाने के चलते कुछ ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया गया है। परिचालनिक सुगमता को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को अस्थाई रूप से नियंत्रित किया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार:
55042 गोरखपुर कैंट-सीवान सवारी गाड़ी को 29 जुलाई, 2025 को गोरखपुर कैंट स्टेशन से 90 मिनट विलंब से चलाया जाएगा।
65116 अयोध्या धाम जं.-भटनी जं. मेमू सवारी गाड़ी को 29 जुलाई को 70 मिनट विलंब से रवाना किया जाएगा।
वहीं, 05028 बढ़नी-देवघर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी को 60 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।।