रिपोर्ट : अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। नगर के मोहल्ला मकबरा स्थित गीता भवन मंदिर के पास चल रहे गणेश महोत्सव में प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पंडाल में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचकर भगवान गणपति के दर्शन और पूजा-अर्चना कर रहे हैं।








गणेश विसर्जन एवं अनंत चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर स्थानीय युवाओं ने भगवान गणपति को छप्पन भोग अर्पित किया। साथ ही भक्तों के लिए आकर्षक झांकियां भी सजाई गईं, जिन्होंने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। निकाली गई झांकियों में राधा कृष्ण व माता काली व अन्य देवियों की झांकियां लोगों के मोह लिया। झांकियों में कलाकार पाठा कश्यप, धीरज, कोमल, सोनू और जानवी ने अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थित भक्तों को आनंदित किया। उनकी इस प्रतिभा पर श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने विघ्नहर्ता गणपति भगवान से अपने और अपने परिवार की सुख-समृद्धि तथा शांति की कामना की। पूरे वातावरण में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंजते रहे, जिससे पंडाल भक्तिमय हो उठा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमांशु पाल, मनीत सिंह, वंश छाबड़ा, आदि जैन, कोमल उर्फ पाठा, काका, शिवपाल, कार्तिक, गौरव पाल, रुद्राक्ष गौड़, नितिन पाल, अजीत सिंह, मयंक, शुभ पाल, देव तोमर, वासु, आंचल खुराना, मीनू छाबड़ा, राधा रानी, बबीता पाल, पूनम ठाकुर, वंशिक छाबड़ा और सर्वेश आदि का विशेष योगदान रहा।
