
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 16093/16094 पुरट्चि तलैवर डा.एम.जी.रामचन्द्रन सेण्ट्रल (चेन्नई)-लखनऊ जं0-पुरट्चि तलैवर डा.एम.जी.रामचन्द्रन सेण्ट्रल (चेन्नई) द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ियों के आई.सी.एफ. रेक को आधुनिक एल.एच.बी. रेक से बदला जायेगा। ये गाड़ियाँ आधुनिक एल.एच.बी. रेक से चलाई जायेंगी।
फलस्वरूप 16093/16094 पुरट्चि तलैवर डा.एम.जी.रामचन्द्रन सेण्ट्रल (चेन्नई)-लखनऊ जं0- पुरट्चि तलैवर डा.एम.जी.रामचन्द्रन सेण्ट्रल (चेन्नई) द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ियों में 26 जुलाई,2025 से पुरट्चि तलैवर डा.एम.जी.रामचन्द्रन सेण्ट्रल (चेन्नई) से तथा 28 जुलाई,2025 से लखनऊ जं0 से संशोधित रेक संरचना के अनुसार वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा पार्सल यान के 01 कोच सहित कुल 19 आधुनिक एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।