
लखनऊ: 22 दिसंबर को होने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 की तैयारी समीक्षा बैठक।
यूपी मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिये।
अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार ,यूपी STF चीफ एवं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश, प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम देवराज भी बैठक में मौजूद रहे
जनपद एवं केन्द्र स्तर पर परीक्षा ड्यूटी में सम्बद्ध सभी सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्य समय से सुनिश्चित करा लिया जाये- मुख्य सचिव
परीक्षा की गोपनीयता के लिए शासन अलर्ट- मनोज
अभ्यर्थियों जांच को लेकर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
परीक्षा केंद्रों तक सही प्रश्न पत्र पहुंचाए जाए- मनोज
22 दिसंबर को सभी जिलों के कुल 1331 केंद्रों पर होगी परीक्षा
सोशल मीडिया आदि पर अफवाह फैलाने वालों पर सतत निगरानी रखी जाये- मनोज
परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने अथवा अनुचित साधनों का प्रयोग की स्थिति में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाए।