-ध्वजारोहण से पहले रामपथ पर युद्धस्तर पर सुंदरीकरण।
-क्यूआर कोड सुविधा से चूड़ामणि चौराहा पहुँचना हुआ अत्यंत आसान।
-परंपरा और आधुनिकता का संगम बनकर विश्वस्तरीय स्वरूप ले रही अयोध्या।
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में अयोध्या आज न सिर्फ धर्मनगरी के रूप में बल्कि आधुनिकता और विरासत के अद्भुत संगम के रूप में तेजी से विकसित हो रही है। ध्वजारोहण समारोह को देखते हुए इसी कड़ी में अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित चूड़ामणि चौराहा शहर की सांस्कृतिक पहचान और अद्वितीय स्थापत्य कला का नया प्रतीक बनकर सामने आया है।
अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से निर्मित यह भव्य संरचना अयोध्या की प्राचीन परंपरा, शिल्पकला और आध्यात्मिक वैभव को आधुनिक अंदाज़ में दर्शाती है। सुनहरे रंग और पारंपरिक डिजाइनों से सजा यह आकर्षक स्मारक शहर के सौंदर्य को एक नई परिभाषा दे रहा है। यह चौराहा न सिर्फ फोटो पॉइंट बन चुका है, बल्कि यात्रियों और श्रद्धालुओं को अयोध्या की सांस्कृतिक गहराई का अनुभव भी कराता है।
आगामी 25 नवंबर को श्रीराम जन्मभूमि परिसर में होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह को ध्यान में रखते हुए अयोध्या विकास प्राधिकरण रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ, धर्म पथ के पूरे मार्ग का फेसाड सुंदरीकरण तेजी से करा रहा है।भवनों के बाहरी हिस्सों का रंग-रोगन, पारंपरिक थीम आधारित डेकोरेशन, आकर्षक लाइटिंग,छवि सुधार व सौंदर्यीकरण के विशेष कार्य,इन सब प्रयासों से रामपथ का संपूर्ण क्षेत्र दिव्यता और आधुनिकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा।
चूड़ामणि चौराहा देखने के इच्छुक लोग पोस्टर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर आसानी से लोकेशन प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा अयोध्या में बढ़ते हुए स्मार्ट प्रबंधन और तकनीकी-सुगमता का संकेत है। योगी सरकार की प्राथमिकता में शामिल अयोध्या आज एक विश्वस्तरीय आध्यात्मिक शहर के रूप में विकसित हो रही है।
चूड़ामणि चौराहा हो या रामपथ का सौंदर्यीकरण हर पहल देश-दुनिया के आगंतुकों को एक भव्य, आकर्षक और आधुनिक अयोध्या की झलक दिखाने के लिए तैयार की जा रही है।
