
•अतिरिक्त महासचिव डी.डी.धारिया एवं उप महासचिव मनोज कुमार रहे मौजूद।
बिजनौर। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग जनपद बिजनौर की मासिक बैठक जनपद अध्यक्ष लक्खी सिंह की अध्यक्षता में मध्य गंगा फील्ड हाॅस्टिल बिजनौर में आयोजित की गई। बैठक में जनपद के सभी खण्डों की बिन्दुवार समीक्षा एवं सदस्यों की समस्याओं के निराकरण हेतु चर्चा कि गई। सिल्ट सफाई आदि कार्य के सम्पादन में उच्च अधिकारियों द्वारा जूनियर इंजीनियर्स पर अनावश्यक दबाव बनाये जाने पर रोष व्यक्त किया गया।



बैठक में अतिरिक्त महासचिव पश्चिमांचल डी.डी.धारिया, उप महासचिव मनोज कुमार, मण्डलीय लेखा संप्रेक्षक नवीन शर्मा, जनपद अध्यक्ष लक्खी सिंह, जनपद सचिव अंकित कुमार कपासिया , खण्डीय अध्यक्ष मीनू कश्यप, खण्डीय सचिव गजेंद्र सिंह चौहान , नरेंद्र कुमार, मिन्टू कुमार, मौ.आरिफ खान , विवेक कुमार, राजेश कुमार , राजकुमार, अरविन्द कुमार, मयंक कुमार, पवन कुमार एवं पंकज कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक का संचालन अंकित कुमार कपासिया ने किया।