
बस्ती। शनिवार को उज्जीवन स्माल फाइनेन्स बैंक कर्मियों द्वारा अमहट स्थित कुंआनों तट के लिये स्वच्छता अभियान चलाया गया। साफ सफाई के बाद पर्यावरण रक्षा के उद्देश्य से पौध रोपे गये।


शाखा प्रबंधक उपेन्द्र यादव ने बताया कि व्यापक जनहित के उद्देश्य से यह पहल की गई है। यह अभियान चरणबद्ध ढंग से जारी रहेगा।
स्वच्छता अभियान और पौधरोपण में मुख्य रूप से उज्जीवन स्माल फाइनेन्स के मोहम्मद आमिर खान, प्रिन्सी पाल, निखिल, अंकित, संगीता, शिवम, सन्तोष, अनिल, सुधा, कमलेश, सूरज, जितेन्द्र, अतुलेन्द्र, आनन्द, विपुल, विशाल, रितू, रोली, अरविन्द, उपेन्द्र और पवन आदि शामिल रहे।