
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्थित लोक भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों के खातों में ₹1200 की धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना के तहत स्थानांतरित की। जनपद संत कबीर नगर के 4889 लाभार्थी बच्चों के अभिभावकों को भी इस योजना का लाभ मिला।




मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर खलीलाबाद और नाथनगर स्थित उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित शैक्षिक एवं छात्रावास ब्लॉकों का लोकार्पण भी किया। खलीलाबाद विद्यालय में अब कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं का नामांकन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में किया जाएगा, जबकि उनके निवास की व्यवस्था जूनियर हाई स्कूल खलीलाबाद परिसर में नवनिर्मित छात्रावास ब्लॉक में की गई है।
नाथनगर के विद्यालय में भी कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के लिए शैक्षिक एवं आवासीय सुविधा का उद्घाटन किया गया। यह कदम क्षेत्र की बालिकाओं की सुरक्षा और सुलभ शिक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में शिक्षकों से अपील की कि वे प्रतिदिन विद्यालय शुरू होने से आधा घंटा पहले और छुट्टी के बाद आधा घंटा अभिभावकों से संवाद करें और बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक बच्चे की विद्यालय तक पहुँच सुनिश्चित की जाए।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जिसे जिले की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, विधायक अंकुर राज तिवारी (खलीलाबाद), विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी एवं गणेश चंद चौहान (धनघटा), एमएससी प्रतिनिधि हरि भगत सिंह, मंटू राय और मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य जनों ने देखा।
इस दौरान एनसीईआरटी आधारित पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी किया गया। कम्पोजिट विद्यालय अनई के छात्रों अंकुर (कक्षा 1), प्रज्ञा (कक्षा 2) और रोशनी (कक्षा 3) को प्रतीक स्वरूप पुस्तकें भेंट की गईं।
प्रभारी मंत्री का संबोधन:
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप बालिकाओं की सुरक्षा और शिक्षा दोनों सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। शीघ्र ही जिले में एक ऐसा अत्याधुनिक विद्यालय स्थापित किया जाएगा जहाँ प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की शिक्षा एक ही परिसर में दी जाएगी।
संचालन एवं स्वागत:
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक रजनीश बैद ने किया। अतिथियों का स्वागत बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बुके, माल्यार्पण, अंगवस्त्र और रामचरितमानस भेंट कर किया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
प्राचार्य डायट धीरेन्द्र त्रिपाठी, प्रवक्ता उपेन्द्र यादव, जिला समन्वयक अभय प्रताप शाह (बालिका शिक्षा), धीरेंद्र प्रताप चंद (मध्यान्ह भोजन), बजरंगी लाल विश्वकर्मा (एमआईएस), रंजीत वर्मा (सामुदायिक सहभागिता), नवीन श्रीवास्तव (गुणवत्ता), शिवप्रसाद चौधरी (एमआईएस इंचार्ज), राजेश पांडेय (प्रधानाध्यापक, अनई), बीईओ महेंद्रनाथ त्रिपाठी, निधि श्रीवास्तव, आशीष सिंह, ज्ञान चंद्र मिश्रा सहित समाज कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी, एसआरजी, एआरपी, शिक्षक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।