•दर्दनाक घटना में मृतक यात्रियों के क्षत-विक्षत हो गए शव।
मीरजापुर। यूपी के मीरजापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें छह यात्रियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब गोमो-प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पार करते समय गलत दिशा से लाइन क्रॉस की। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालका मेल ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दर्दनाक घटना में मृतक यात्रियों के शव क्षत-विक्षत हो गए थे। जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेलवे लाइन से सभी शव हटाकर उनकी पहचान कराने में जुट गई।



बताया जा रहा है कि सभी यात्री कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए आए थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई थी। दुर्घटना के बाद शवों की पहचान सविता (28) पत्नी राजकुमार, कमरिया थाना राजगढ़ मीरजापुर; साधना (16) पुत्री विजय शंकर बिंद, शिव कुमारी (12) पुत्री विजय शंकर, अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद, सुशीला देवी (60) पत्नी स्व. मोतीलाल, महुआरी थाना पड़री; मीरजापुर एवं कलावती देवी (50) पत्नी जनार्दन यादव, बसवा थाना कर्मा सोनभद्र के रूप में हुई है।

हादसे ने रेलवे सुरक्षा पर खड़े किये सवाल–
मौके पर घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ऑपरेशन मनीष कुमार मिश्रा भी पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के उपाय पर्याप्त थे, लेकिन यात्रियों द्वारा लाइन पार करने की लापरवाही से यह हादसा हुआ। इस हादसे ने रेलवे सुरक्षा और प्लेटफॉर्म नियमों के पालन की गंभीरता को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री एवं जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह घटना उनके लिए अत्यंत हृदय विदारक है।
मंत्री ने बताया कि उन्होंने जिले के अधिकारियों को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। अनुप्रिया पटेल ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। उनके इस संदेश से घटना के प्रति संवेदनशीलता और प्रशासनिक कार्रवाई दोनों का संकेत मिलता है।
चुनार भाजपा विधायक अनुराग सिंह ने भी इस हृदय विदारक घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हर संभव मदद दिलाने की बात कही है।
उन्होंने कहा है कि प्रथम दृष्टया यह लापरवाही पूर्ण आवागमन के चलते हुआ है लेकिन इसकी गहराई से जांच कराई जाएगी। दुर्घटना की सूचना होने पर मौके पर पहुंचे समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने जिलाधिकारी पंकज कुमार गंगवार संग चुनार रेलवे स्टेशन का दौरा कर घायलों एवं पीड़ित परिवार के लोगों को हर संभव मदद और राहत दिलाने के निर्देश देते हुए इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताईं है। उन्होंने राहत और बचाव कार्य तेज करने, घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने और एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीमों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। दूसरी ओर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने भी चुनार रेलवे स्टेशन घटना स्थल पहुंच कर जानकारी ली है। उन्होंने प्रदेश सरकार की तरफ से मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की धनराशि सहायता राशि देने की घोषणा करने के साथ इस पर गहरा शोक जताया है।
देखते ही देखते गिरते गए लोग और थमती गई सांसे
जिस वक्त चुनार रेलवे स्टेशन पर हादसा हुआ है उस वक्त भीड़ होने के साथ ही पैसेंजर ट्रेन से उतरकर लाइन पार करने की मानों होड़ सी लग गई थी कि तभी सहसा विपरीत दिशा से धड़धड़ाती हुई ट्रेन आ गई और तब लोग बचने या बचाने का प्रयास करते कि सबकुछ एक झटके में ही मानों बिखर चुका था। यदि कुछ शेष बचा हुआ था तो वह लोगों की चीख-पुकार, रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी भरा माहौल, जैसे जैसे इस हादसे की खबर होती जा रही थी वैसे वैसे ही लोगों की भीड़ और चीत्कारों से पूरा माहौल और रेलवे स्टेशन गूंज उठा था।
