
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को बरसाना पहुंचकर रंगोत्सव 2025 की शुरुआत की। यहां बरसाना के लाडली जी मंदिर पहुंचकर राधारानी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। राधा रानी को पुष्प अर्पित किए और भोग भी लगाया। योगी ने राधे-राधे कहकर वहां मौजूद राधे रानी के भक्तों का अभिवादन किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज पहुंचकर वहां मौजूद राधा रानी के भक्तों पर फूल बरसाकर रंगोत्सव की विधिवत शुरुआत की।इस दौरान वे भक्तों के बीच गुलाल उड़ाकर होली के रंग में रंगे नजर आए। उनके साथ मौजूद श्रद्धालुओं ने रंगों और भजनों के साथ उत्सव का आनंद लिया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, और मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा रहा।
उन्होंने कहा, ‘ श्रीवृषभानुदुलारी श्रीकीर्तिदाकुमारी की जय! लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की पुण्यधरा मथुरा के बरसाना में आज श्री राधा रानी जी के दिव्य स्वरूप के दर्शन-पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।इस अवसर पर श्रद्धालुजनों के साथ फूलों की होली खेलकर अद्भुत आनंद की अनुभूति हुई। श्री लाडली जी महाराज की कृपा सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।




उन्होंने कहा, ‘आप सबको महाकुम्भ के भव्य और दिव्य आयोजन के बाद आज होली की बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए और राधा रानी के शुभ चरणों में वंदन करने के लिए मैं बरसाना की इस शुभ धरा पर आया हूं।’
सीएम योगी कहा, हमारी बृज भूमि, भारत के सनातन धर्म की अत्यंत श्रद्धा की भूमि है। और ये हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पवित्र धरा अयोध्या और लीलाधारी प्रभु श्री कृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बृजभूमि हमारे इस उत्तर प्रदेश में है। दुनिया का सबसे बड़ा, धार्मिक और अध्यात्मिक-सांस्कृतिक आयोजन अभी उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की धरा पर संपन्न हुआ है। 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु वहां पर उपस्थित हुए।’

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं चौधरी लक्ष्मीनारायण जी से बार बार कहता था कि मुझे होली के आयोजन में बृज में आना है। मेरा सौभाग्य है कि आज जब बरसाना की लड्डू मार होली है, तब में आप लोगों की होली का देशवासियों को आमंत्रण देने आया हूं।’