
बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कर्मादेवी पीजी कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।सीएम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम का यह जन्म कारक और कार्यभूमि है।उनकी शिक्षा-दीक्षा भी यहीं हुई।जब तक मातृभूमि के प्रति समर्पण नहीं रहेगा,जीवन व्यर्थ है।कर्मा देवी समूह के रूप में अपनी मां की स्मृतियों को यहां जीवंत बनाया गया है। सीएम ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया,आज निजी क्षेत्र में शिक्षा और हॉस्पिटल खुल रहे हैं।बस्ती को बस्ती कहूं,काको कहूं उजाड़ की सोच में व्यापक बदलाव आया है। अब शिक्षा और मेडिकल के क्षेत्र में पूर्वांचल समृद्ध हुआ है।
सीएम योगी ने कहा कि जननी और जन्मभूमि के प्रति सही समर्पण यही है। गोरखपुर में जिलाधिकारी के रूप में ओएन सिंह कार्य कर चुके हैं।जिलाधिकारी होते हुए कम समय मिलता था,फिर भी यह परिवार के साथ मिलने आते थे।यह कहते थे कि मैं ही मुख्यमंत्री बनूंगा। बेटियों की सुरक्षा और दंगों से मुक्ति की बात भी करते थे।सीएम ने कहा कि व्यक्ति जब जन्म लेता है तो पांच तरह के ऋण चुकाने होते हैं।मां,पिता,गुरु,मातृभूमि और देवगणों के प्रति। सीएम ने कहा कि पिता शिक्षक थे,दिवंगत हो गए।जब पूर्वी उत्तर प्रदेश जन सुविधाओं से जूझ रहा था। उस दौर में शिक्षा ग्रहण करना मां की साधना ही थी। आज जो कुछ भी यहां है। पीजी कालेज के बाद एक-एक कर अन्य संस्थान खुलते गए।
सीएम योगी ने कहा कि ओमनी हॉस्पिटल और मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की शुभारंभ हुआ है। नर्सिंग और पैरामेडिकल की पूरी दुनियां में मांग हैं। चीन ने कोरोना के समय धोखा दिया, हमने अपनी दवाओं से लोगों की जान बचाई। दूसरे देश के लोग भी यहां से बनी दवाइयों से लाभान्वित हुए।
सीएम योगी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में फार्मा पार्क बना रहे हैं। अन्य क्षेत्रों में भी कार्य करने की तैयारी हो रही है। यहां जो बीज बोया गया है वह अब बट वृक्ष बनने की ओर है। यह पूर्वजों के प्रति सच्ची प्रेरणा है। स्वावलंबन घर परिवार नहीं समाज और देश का भी स्वावलंबन बन जाता है। यहां परिश्रम की पराकाष्ठा को महत्व दिया गया है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में बनाने का संकल्प लिया है। जब जिले,प्रदेश आत्मनिर्भर बनेंगे तो देश भी आत्मनिर्भर बनेगा। सीएम ने कहा कि भारत 1947 से लेकर 2019 तक 11वें तो अब तक पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। दुनियां के जो 100 प्रतिष्ठित कम्पनियां हैं, उनमें 20 सीईओ भारत के हैं। हमने हर जगह अपनी पहचान बनाई है। यहां की तकनीकी की पहचान भी आगे बढ़ी है।
मुंडेरवा चीनी मिल के दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक सरकार ने मिल बेच दिया। हमने विधायक दयाराम चौधरी के कहने पर चीनी मिल दिया। यहां कोई कह सकता था कि मेडिकल कालेज होंगे। यहां त्रिकाल दर्शी वशिष्ठ ऋषि के नाम से मेडिकल कालेज है। हमने सिद्धार्थनगर,कुशीनगर और देवरिया को भी मेडिकल कालेज दिया है। विधायक अजय सिंह के प्रयास से मखौड़ाधाम विकसित हो रहा है। तपसी आश्रम में देश के पूर्वजो के लिए भंडारा का आयोजन अद्भुत है।
मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापन कर्मा देवी समूह की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु सिंह ने दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी,गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल,भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र,विधायक अजय सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष यशकांत सिंह,पूर्व विधायक दयानन्द चौधरी, पूर्व विधायक रवि सोनकर आदि मौजूद रहे।