
बस्ती। सरकारी अस्पतालों में चोट खाकर आए लोगों का मेडिकोलीगल अब हाथ से लिखकर नहीं देना होगा। मेडिकोलीगल रिपोर्ट कंप्यूटरीकृत या टाइपशुदा होनी चाहिए। सीएमओ ने इस आशय के निर्देश जिले के सभी सीएचसी एवं पीएचसी के अधीक्षक को दिए हैं।
सीएमओ डॉ. आरएस दुबे ने बताया कि पूर्व महानिदेशालय से इस आशय का आदेश जारी हो चुका है। बावजूद इसके कुछ सीएचसी और पीएचसी पर मेडिकोलीगल रिपोर्ट हाथ से तैयार करके दिया जा रहा है। इस पर न्यायालय से भी आपत्ति आ रही है। ऐसे में अस्पताल पहुंचने वाले किसी भी मरीज का मेडिकोलीगल टाइपशुदा या कंप्यूटरीकृत तैयार करके निर्गत किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि किसी भी पीएचसी एवं सीएचसी पर इस आदेश का अनुपालन होते नहीं पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।