
बस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास पर ज़ोर दिया है। इसमें सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और सुरक्षा व्यवस्था आदि शामिल है। इसी क्रम में जनपद के चार गांवों में एकीकृत योजना के तहत सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इन केंद्रों का लाभ आसपास के रहने वाले ग्रामीणों को मिलेगा। ग्रामीण यहां सामूहिक बैठकों के अलावा शादी-विवाह का भी आयोजन कर सकेंगे।
समाज कल्याण विभाग की निर्माण इकाई यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपी सिडको) ने रुधौली ब्लॉक के बरवा, दुबौलिया ब्लॉक के बरसांव, बहादुरपुर ब्लॉक के बनकटवा और चंदो गांव में सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार कर मुख्यालय के जरिए शासन को भेज दिया है। इस प्रस्ताव के मंजूर होते ही कार्यदायी संस्था निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर देगी।