रिपोर्ट: पवन कुमार रस्तोगी।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) में पूर्व-घोषित कॉमन कट-ऑफ लागू किए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने शनिवार को प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
अजय राय शनिवार को संगम तट पर आयोजित कांग्रेस सेवा दल के शिविर को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान प्रतियोगी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे भेंट कर पीईटी परीक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता की कमी से अवगत कराया। छात्रों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए अजय राय ने मांगों को जायज ठहराया और आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी प्रतियोगी छात्रों के साथ खड़ी है तथा उनकी आवाज को उचित मंच तक पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रतियोगी छात्रों में मोनू पांडेय, अनुपम सिंह, हर्ष कुमार झा सहित अन्य प्रतियोगी छात्र शामिल रहे।
