बस्ती। 10 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक तक चलने वाले विशेष बाल दिवस कार्यक्रम “तरंग”का राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) बस्ती में विश्व बाल दिवस के अवसर पर मनोरंजन के साथ सीख परक पपेट शो: उजाले की ओर के मंचन के साथ संपन्न हुआ। दस दिवसों में आयोजित आठ प्रतियोगिताओं में चित्रकला, समूह गान, पुस्तकालय व्यवस्था, कविता पाठ आदि के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 निरूद्ध किशोरों को प्रशस्ति पत्र व पदक देकर जनपद न्यायधीश ने उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान जनपद न्यायाधीश शमसुल हक, अपर जिला जज अनिल कुमार XIV व न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष राय ने किशारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे सम्प्रेक्षण गृह से निकलकर जिम्मेदार व आदर्श नागरिक बनें। इस अवसर पर एसडीएम बस्ती सदर शत्रुघ्न पाठक की भी उपस्थित रहे।
पपेट शो के उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों आलोक शुक्ल, शीला मौर्या, संध्या त्रिपाठी, राम लखन मौर्य व माधुरी त्रिपाठी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
