फतेहपुर। विजिलेंस प्रयागराज की टीम ने बाल विकास परियोजना खजुआ फतेहपुर कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर पुष्पेंद्र सिंह उर्फ अंकित सिंह (संविदाकर्मी) को 15 हजार रुपये की रिश्वत के संग गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस प्रयागराज की टीम ने बाल विकास परियोजना खजुआ फतेहपुर कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर पुष्पेंद्र सिंह उर्फ अंकित सिंह (संविदाकर्मी) को 15 हजार रुपये की रिश्वत के संग गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फतेहपुर थाना के करेरा गांव तपनी निवासी आंगनवाड़ी की विभा देवी से प्रोत्साहन राशि के भुगतान करने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग में की थी। टीम ने ट्रैप टीम का गठन कर आरोपी को पैसे लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। विजिलेंस की इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मचा रहा। टीम उसको गिरफ्तार प्रयागराज लेकर पहुंची है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
