
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर चकबंदी लेखपाल चंद्र प्रकाश मिश्र को निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध ग्राम डेबरी, तहसील धनघटा निवासी संदीप यादव पुत्र सुरेश यादव द्वारा कदाचार, भ्रष्टाचार और उत्पीड़न से संबंधित प्रार्थना पत्र जनता दर्शन और तहसील दिवस में प्रस्तुत किया गया था।
प्राप्त शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा इसकी जांच कराई गई। दिनांक 09 जून 2025 को ग्राम डेबरी में शिकायतकर्ता, गवाहों और ग्रामवासियों के बयान दर्ज किए गए। जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाए गए।
इसके आधार पर तैयार की गई जांच आख्या दिनांक 10 जून 2025 को जिलाधिकारी को प्रस्तुत की गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए बंदोबस्त अधिकारी, चकबंदी द्वारा लेखपाल चंद्र प्रकाश मिश्र को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया।