
•लघु उद्योग, कारीगरों को सर्वाधिक लाभ- दयाराम चौधरी
•बस्ती सदर विधानसभा व्यापारी सम्मेलन में जीएसटी घटने के फायदे पर चर्चा
बस्ती। जीएसटी के घटने से उपभोक्ताओं और व्यापरियों दोनों को फायदा हुआ है। त्यौहार के मौसम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को मुंह मीठा करने का अवसर दिया। इससे परिवारों में जहां खुशियां आ रही हैं वहीं बचत बढने से दोहरा लाभ होगा।


यह विचार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। वे शनिवार को बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गनेशपुर में शंकरनगर चौराहे के निकट स्थित दिशा मैरेज हाल के सभागार में आयोजित बस्ती सदर विधानसभा व्यापारी सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यशकान्त सिंह ने ‘घटी जीएसटी, मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार’ कार्यक्रम में कहा कि जिन वस्तुओं के दाम कम हुये हैं वे उपभोक्ताओं तक शीघ्र पहुंचे इस दिशा में सरकार निरन्तर प्रयत्नशील है।
पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि जीएसटी सुधार ने अर्थव्यवस्था को बड़ी राहत दी है। इसमें कालीन, पीतल के बर्तन, जरदोजी, जूते, चीनी मिट्टी के उत्पादन, खेल के सामान और सीमेंट शामिल हैं। कम कर दरों से परिवारों की सामर्थ्य में सुधार होगा।
कारीगरों पर कार्यशील पूंजी का दबाव कम होगा। इससे घरेलू तथा वैश्विक दोनों बाजारों में छोटी एवं मझोली कंपनियों की प्रतिस्पर्धात्मकता मजबूत होगी। घटी जीएसटी का लाभ जैसे-जैसे उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा है बाजार में खरीदारी बढ गयी है। इससे जहां देश की जनता को राहत मिली है वहीं अर्थव्यवस्था को नयी गति मिल रही है। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल स्वागत योग्य है।
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष भाजपा राजन गुप्ता, सतीश सोनकर, पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, रमेश गुप्ता सभासद, रामनाथ चौहान अर्जुन चौधरी, उमेश गुप्ता, पवन मोदनवाल, शिवकुमार कसौधन, उमेश तिवारी, प्रहलाद कसौधन, सत्यनरायन यादव, पप्पू मोदनवाल, पंकज मोदनवाल, गल्लुर गुप्ता, सुनील तुलस्यान, राजन पाण्डेय, आशीष चौधरी, प्रशांत चौधरी, महेन्द्र चौधरी, रामबहादुर वर्मा, चंद्रभान के साथ ही अनेक स्थानीय नागरिक, क्षेत्रीय व्यापारी और भाजपा नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।