 
        •ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में 1 नवम्बर को ज्ञापन देंगे शिक्षक- उदयशंकर शुक्ल
बस्ती। टेट की अनिवार्यता के सवाल को लेकर शिक्षको का देश व्यापी हस्ताक्षर अभियान गुरूवार को भी जारी रहा।
दुबौलिया में जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, ब्लाक मंत्री त्रिलोकीनाथ, परशुरामपुर में ब्लाक संरक्षक सतीश शंकर शुक्ल, मंत्री राजीव पाण्डेय, अखिलेश त्रिपाठी, बस्ती सदर में ब्लाक मंत्री विजय प्रकाश वर्मा, ब्लाक संयुक्त मंत्री विनोद गौतम, वंदना मिश्र, प्रियंका चतुर्वेदी, शालिनी द्विवेदी, लक्ष्मण दूबे, प्रेमलता, आदित्य प्रकाश, दुर्गा उपाध्याय, नुजहतबानों, सुधा त्रिपाठी, गीता दूबे आदि ने समस्या समाधान की मांग को लेकर हस्ताक्षरित ज्ञापन ई मेल आई.डी. के माध्यम से राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा।




संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने अभियान में अनेक स्थानों पर हिस्सा लेते हुये कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद जनपद में शिक्षकों का आन्दोलन चरणबद्ध ढंग से जारी है। अभी तक केन्द्र सरकार की ओर से कोई पहल नहीं किया गया।
कहा कि सरकार स्वयं हस्तक्षेप कर नियमों में संशोधन कर समस्या का समाधान कराये। इससे समस्या का स्वतः समाधान हो जायेगा। बताया कि ऑन लाइन छात्रों की उपस्थिति के निर्णय के विरोध में शास्त्री चौक से पैदल मार्च कर प्रदेश व्यापी ज्ञापन 1 नवम्बर को 1 बजे दिन में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंत्री और पदाधिकारी प्रतिदिन एक-एक न्याय पंचायत के शिक्षकों का हस्ताक्षर करा रहे हैं।
शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि संगठन निरन्तर संघर्षरत है और किसी भी दशा में टेट की अनिवार्यता को लागू नही होने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 3 नवम्बर को नगर क्षेत्र, 4 को दुबौलिया, 6 को बनकटी, 7 बस्ती सदर, 11 रूधौली और 13 नवम्बर को विक्रमजोत में अधिवेशन और पदाधिकारियों का चुनाव बीआरसी केन्द्रों पर सम्पन्न होगा।

 
         
         
        