
गोरखपुर। देश की आजादी का जश्न पूर्वोत्तर रेलवे ने स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया। भारतीय रेल पर चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडलों में व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए।


लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर पटरियों, वाशिंग लाइनों, ट्रेनों, वेस किचन और डस्टबिन की मशीनीकृत सफाई की गई। यात्रियों को साफ-सुथरा वातावरण बनाए रखने और प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया।
वाराणसी मंडल में ट्रेनों और वाशिंग लाइनों की गहन सफाई के साथ-साथ वेस किचन और स्टोर की स्वच्छता सुनिश्चित की गई। स्टेशन परिसरों को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में विशेष ध्यान दिया गया।
इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों पर यात्री प्रतिक्षालय, प्लेटफॉर्म, पेयजल स्थल और शौचालयों की सफाई मशीनों की मदद से की गई। कोच अनुरक्षण पिट पर खड़े रेकों की मशीनीकृत सफाई की गई। यात्रियों को स्टेशनों और ट्रेनों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।