सुल्तानपुर। मातारानी के भक्तों के लिए हर वर्ष महिला थाने के सामने मकरंद तिवारी काम्प्लेक्स करौंदिया स्थित पत्रकार मनोज तिवारी के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। बीते बुद्धवार को देर शाम विधि-विधान से भंडारे का श्रीगणेश किया गया, भक्तों को प्रसाद ग्रहण करने में दिक्कत न आए इसके लिए दर्जनों सेवादार लगाकर आने वाले दर्शनार्थियों को प्रसाद ग्रहण कराने का सिलसिला शुरू हुआ। हजारों की संख्या में मां के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
पत्रकार मनोज तिवारी ने बताया कि मातारानी का आशीर्वाद भक्तगण और उनकी सेवा में लगे सेवादारों पर बनी रहे, उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष मां के भंडारे में ऐसे ही भक्तजनों की भीड़ उमड़ती है और उन्हीं की कृपा से आने वाले सभी जाति, धर्म के भक्तगण प्रसाद ग्रहण करते है, मां का आशीर्वाद प्राप्त करते है और मातारानी उन सभी भक्तजनों का कल्याण करती है।
भंडारे के आयोजक श्री तिवारी ने बताया कि प्रसाद वितरण में मेरी माताजी जडा़वती देवी व पत्नी शोभा तिवारी का विशेष योगदान रहा। साथ ही सेवादारो में महेश तिवारी, सूरज तिवारी, अमन तिवारी, बलराम तिवारी, रिंकू सिंह, राम चरित्र शुक्ला, राज तिवारी, अभिषेक सिंह, विमल तिवारी, रत्नाकर तिवारी, प्रमोद तिवारी आदि का सहयोग रहा।
