
हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी साइबर ठगी का शिकार हो गया। अज्ञात साइबर ठग ने उनके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर ई-सिम एक्टिवेट कर लिया और बैंक खाते से लगभग 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली।
देहरादून के चकराता तहसील के ग्राम कोटी निवासी पुलिसकर्मी अंकित तोमर ने बताया कि 16 अप्रैल को दोपहर करीब दो बजे उनके मोबाइल पर एक संदिग्ध लिंक भेजा गया था। लिंक पर क्लिक करते ही अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल नंबर से ई-सिम सक्रिय कर लिया और बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा देहरादून स्थित सैलरी खाते से विभिन्न यूपीआई लेनदेन के जरिए लगभग ₹80,000 की राशि निकाल ली।
पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की और बाद में मंगलौर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर अज्ञात ठग के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि अज्ञात आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।