
•सिम एक्टीवेट करने के नाम पर की घोखाधड़ी
•पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के छितावर गांव की घटना
बस्ती। साइबर ठग नये-नये पैतरों के साथ लोगों के खाते से उनकी जमापूंजी पर डाका डाल रहे हैं। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के छितावर गांव निवासी पीआरवी वाहन चालक व होमगार्ड रामनेवास चौधरी के खाते से भी साइबर ठगों ने उनको दो अलग-अलग बैंक खातों से 2.62 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित पीआरवी चालक ने इसे लेकर पुरानी बस्ती थाने में लिखित तहरीर देकर ठगों पर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने बताया कि उनका खाता पीएनबी व एक्सिस बैंक की शाखा में है। बिना किसी जानकारी के ही उनके खाते से एक सप्ताह के अंदर पीएनबी से दो लाख दो हजार और एक्सिस ब्रांच से 60 हजार कुल मिलाकर 2.62 लाख रुपये ठगों ने पार कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि जब तक उन्हें पता चला और बैंक से खाते पर रोक लगाने के बैंक कर्मचारी से निवेदन किया तब तक उनके खाते को ठगों से साफ कर दिया। बताया कि न तो कोई मैसेज आया और न ही इस संबंध में रुपये की निकासी का मैसेज भी नहीं आया, ताकि समय रहते खाता लाक करवा पाते। पीड़ित ने ठगों पर कार्रवाई करते हुए राशि खाते में दिलवाने का गुहार पुरानी बस्ती थाना पुलिस से लगाई है।