
सुलतानपुर। ग्राम सभा पैगापुर मुस्तफा उर्फ बाबू प्रधान अपने चाचा जमीरुद्दीन के साथ जीएस जमीन कब्जाने में माहिर है। राजस्व विभाग के नाक के नीचे से अपने लिए कई बीघा बंजर भूमि पलहीपुर मार्ग कब्रिस्तान के सामने अपने चाचा जमीरुद्दीन को जीएस जमीन पर कब्जा कराया। पंचायत भवन के पीछे दबंग प्रधान बाउंड्री बनाकर खुद कब्जा किया।
आइजीआरएस पर शिकायत करने के बाद अशोक सिंह लेखपाल मौके पर पहुंच कर अपने टीम के साथ जांच की। जांच में अवैध पाया गया निर्माण, राजस्व विभाग द्वारा अभी तक अवैध निर्माण ना तो गिराया गया राजस्व विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है। दबंग प्रधान और उनके गुर्गों का मनोबल बढ़ा रही है।
इससे पहले ‘पीएम हाउस के सामने गाटा संख्या 340 में दबंग प्रधान व उनके गुर्गे अपना आशियाना बना रहे थे, ग्रामीण के शिकायत पर एसडीएम साहब मौके पर पहुंचकर आशियाना को तो बाबा के बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया गया लेकिन दबंग प्रधान के ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।इसलिए दबंग प्रधान अपने दबंगई से बंजर भूमि पर लगातार कब्जा करने का काम कर रहे हैं। अब देखना है राजस्व विभाग दबंग प्रधान के ऊपर अवैध निर्माण गिराकर प्रशासनिक कार्रवाई करते है या नहीं ग्रामीणों की नजर राजस्व विभाग पर टिकी हुई हैं।